28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​दिल्ली उपचुनाव LIVE : मोदी को झटका – बीजेपी, आप सबको पीछे छोड़ कांग्रेस की जबरदस्त वापसी

नई दिल्ली। बवाना विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतगणना शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वेद प्रकाश का पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था।

इस चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। अभी तक जो खबर है उसके मुताबिक कांग्रेस आगे चल रही है। वाना में पहले राउंड से ही कांग्रेस कैंडिडेट सुरेंद्र कुमार बढ़त बनाए हुए हैं।

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी दूसरे और आप तीसरे नंबर पर है। बवाना में छठे राउंड की गिनती के बाद आप को 9499 वोट, बीजेपी को 9745 वोट, और कांग्रेस को 13182 वोट मिले हैं।

जहां एक ओर बवाना विधानसभा उपचुनाव राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है, तो दूसरी ओर पणजी विधानसभा उपचुनाव से गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की चुनावी तकदीर का फैसला होना था। हालांकि पणजी सीट से पर्रिकर जीत चुके हैं और बवाना सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।

आगे पढ़ें, क्या हो रहे बवाना उपचुनाव

बवाना की इस सीट से 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज कर विधायक बने वेद प्रकाश ने इस्तीफा देकर मार्च में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।

आप ने यहां से रामचंद्र को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने बवाना से तीन बार विधायक रहे सुरेंद्र कुमार पर दांव लगाया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें