28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​दिल्ली-एनसीआर के लोगों को हो सकती है दिक्कत, कालिंदी कुंज पुल होगा डेढ़ महीने के लिये बंद

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर के लोगों को नोएडा और दिल्ली आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नोएडा और दक्षिणी दिल्ली को जोड़ने वाले कालिंदीकुंज के पुल को 22 सितंबर से डेढ़ महीने के लिए बंद किया जाएगा।

दरअसल कालिंदी कुंज डैम के फाटकों का बदला जाना है। इसमें 27 फाटक हैं और उनमें से 18 फाटकों को बदलने का फैसला लिया गया है।

इसे बंद करने के फैसले के संबंध में उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी विभाग ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी है।

उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी के इसे बंद करने के फैसले से लोगों को दिक्कत होगी क्योंकि ये त्यौहारों का समय है दशहरा, मुहर्रम और दीपावली के त्यौहार हैं और ऐसे में लोगों का आना-जाना मुश्किल होगा।

हालांकि कालिंदी कुंज के दिल्ली से नोएडा जाने वाले एक रास्ते को बंद करने का प्रस्ताव है, इसे बदलने के लिये बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा ऐसे में खतरे को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस दोनो तरफ के रास्ते को बंद कर सकती है।

पीडब्ल्यूडी और दिल्ली पुलिस के बीच अभी तारीख को लेकर अतिम फैसला नहीं लिया गया है। दशहरे के कारण दिल्ली पुलिस चाहती है कि इसकी मरम्मत का काम बाद में रखा जाए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें