28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​दिल्ली मेट्रो का किराया 10 अक्तूबर से बढ़ेगा, जानें कितना देना होगा अब


दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को दस अक्तूबर से अधिक किराया चुकाना होगा। न्यूनतम किराये में बदलाव नहीं किया गया है। दो किलोमीटर तक का सफर करने के लिए दस रुपये ही चुकाने होंगे। लेकिन अन्य स्लैब में पांच से दस रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। अब मेट्रो का अधिकतम किराया 50 की जगह 60 रुपये हो जाएगा।

समिति ने प्रस्ताव दिया था

वर्ष 2016 में हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज की अध्यक्षता में बनी समिति ने दो चरणों में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। पहले चरण में मई से किराया बढ़ाने को कहा था, जबकि दूसरे चरण में अक्तूबर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव था। सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए पहले चरण में 10 मई को किराया बढ़ाया था।

स्मार्ट कार्ड से छूट जारी

स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले लोगों को दस फीसदी की छूट मिलती रहेगी। इसके अलावा नॉन पीक आवर में सफर करने वाले यात्रियों को स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने पर 20 फीसदी छूट मिलेगी। दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक और रात 9 बजे से लेकर मेट्रो सेवा बंद होने तक इस लाभ का फायदा यात्री उठा सकते हैं।

मेट्रो के चौथे चरण का प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी सरकार

दिल्ली सरकार मेट्रो के चौथे चरण का प्रस्ताव जल्द केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को भेजेगी। केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मंगलवार को मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भरोसा दिलाया। केन्द्र और राज्य सरकार के बीच कुछ नीतिगत मुद्दों पर आम राय नहीं बन पाने के कारण योजना काफी दिनों से लंबित थी।

कितना किराया (रुपये में)

किलोमीटर अभी अक्तूबर से

0-2 10 10

2-5 15 20

5-12 20 30

12-21 30 40

21-32 40 50

32 से ज्यादा 50 60

कब कितनी बढ़ोतरी (रुपये में)

वर्ष न्यूनतम अधिकतम

2002 4 8

2004 6 15

2005 6 22

2009 8 30

मई 2017 10 50

अक्तूबर 17 10 60

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें