पड़ोसी राज्यों में खेतों में पराली जलाए जाने से उठने वाले धुएं और दिल्ली की नमी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी ‘गैस चैंबर’ में तब्दील हो गई है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी है। इस बीच राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए एक बार फिर ऑड-ईवन स्कीम लागू करने का ऐलान कर दिया है।
इस बार 13 नवंबर से 17 नवंबर तक इस ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू किया जाएगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार (9 नवंबर) को इसकी घोषणा की।
इससे पहले बुधवार को कैलाश गहलोत ने पीटीआई-भाषा से कहा था कि सरकार ऑड-ईवन योजना को फिर से लागू करने की तैयारी में है तथा शहर की सड़कों पर और बसें उतारने के इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अगर हवा की गुणवत्ता अत्यधिक गंभीर होती है तो दिल्ली में हम ऑड-ईवन योजना लागू करेंगे। मैंने डीटीसी को निर्देश दिया कि मार्च तक के लिए 500 और बसों का इंतजाम किया जाए।