28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​दिल्ली से ISI एजेंट गिरफ्तार, महिला कर्नल को कर रहा था ब्लैकमेल


 
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस(आईएसआई)का एजेंट मोहम्मद परवेज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। उस पर महिला कर्नल को ब्लैकमेल करने का आरोप है। मोहम्मद परवेज उत्तरी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में रह रहा था। पूछताछ में संदिग्ध एजेंट ने खुलासा किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर कर्नल से गोपनीय जानकारी हासिल करना चाहता था। इसके लिए वह उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ करके धमकी दे रहा था।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए करता है काम

परवेज ने दावा किया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। वह इस गोपनीय सूचनाओं को आईएसआई के ऑपरेटिव सेंटर को खत्म करने के लिए प्रयोग करना चाहते थे। आईएसआई एजेंट की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है क्योंकि पिछले कुछ साल में कई ऐसे लोग गिरफ्तार हुए हैं, जो भारतीय सेना से जुड़े दस्तावेज जुटाकर पाकिस्तान भेजने की फिराक में थे। सोमवार को दिल्ली से ही अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार हुआ था। पूछताछ में पता चला है कि वह भारत के खिलाफ रोहिंग्या मुसलमानों को तैयार करने के लिए काम करता था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें