शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-गणतंत्र दिवस के मौके पर दुधवा टाईगर रिजर्व में उत्तरप्रदेश बर्ड फेस्टिवल के प्रचार प्रसार हेतु बल्देव वैदिक इंटर कालेज के नेतृत्व में पलिया के कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ पलिया के गणमान्य व्यक्तियों, यूपी पुलिस, बफर जोन दुधवा एवम दुधवा टाईगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारी वन्य जीवों की सुरक्षा के संकल्प के साथ विशाल रैली का आयोजन किया गया।
रैली में एनसीसी के छात्र छात्राओं ने बेंड बाजे की धुन पर मार्च पास्ट करते हुए हाथों में राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगे का मुखोटा, बाल, टोपी धारण किये हुए अत्यंत उल्लास के साथ चल रहे थे।
रैली में सुंदर आकर्षक सांस्कृतिक वन एवं वन्यजीव आधारित झांकिया भी साथ मे चल रही थी। झांकिया पलिया के कई जगहों से होते हुए बलदेव वैदिक इंटर कालेज पहुंची।
झाँकी की फ़ोटो ग्राफी ड्रोन कैमरे से की गई।
इस मौके पर उपनिदेशक महावीर कौजलगि के साथ प्रविक्षा अधिकारी रजनीकान्त मित्तल, वन्य जीव प्रतिपालक किशनपुर एवं दुधवा डी०के०चतुर्वेदी, उपप्रभागीय वनाधिकारी बेलरायां विनोद कुमार यादव, इस प्रभाग में तैनात स्पेशल टाईगर प्रोटेक्शन फोर्स के कार्मिक प्लाटून कमाण्डर राकेश कुमार सोनी, वरिष्ठ सहायक दुधवा टाईगर रिजर्व प्रभाग रमेश कुमार के साथ, मुख्यालय में कार्यरत समस्त स्थाई, अस्थाई अधिष्ठान कर्मी, मुख्यालय परिवारों के सदस्यगण उपस्थित रहे।