28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​दुपट्टा बना जी का जंजाल मांगा दो दिन का समय

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद में इन दिनों चोरों का आतंक जोरों से है कही चोर किसी की दुकान को अपना निशाना बनाते है तो कहीं किसी के घर को अपना निशाना बनाते है यही नही चोरों ने मंदिर व गुरुद्वारों पे भी हाथ साफ करने में कोई कसर बाकी नही रक्खी और ये कोई गंभीर विषय भी नही है क्योंकि चोर तो चोर होता है मगर कभी कभी चोरों की ज्यादा होशियारी ही उनके ऊपर उंगली उठाते हुए कहती है कि साहब यही चोर है जी हाँ एक ऐसा ही मामला थाना निघासन के अंतर्गत आने वाली चौकी झंडी क्षेत्र का सामने आया है।

बताते चलें कि बीते दिन झंडी चौकी के अंतर्गत आने वाला पचपेड़ी चौराहा जिसे लोग छोटा चौराहा कहते है जहाँ चोरों ने एक टेलर की दुकान में हाथ साफ करते हुए एक सिलाई मशीन व लगभग 100 जोड़ी कपड़े गायब कर दिए मगर चोरी करते वक्त चोर ने अपनी चीज पर ध्यान नही दिया और चोरी करने में मस्त रहा।

चोरी का सामान लेकर तो चोर चला गया मगर अपना सामान चोर दुकान में ही छोड़ गया जब सुबह हुई तो चोरी की बात पुलिस तक पहुँची जिससे झंडी चौकी के तेजतर्रार चौकी इंचार्ज अरविंद शुक्ला घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा ले रहे थे तभी एक लड़का दुकान के पास पहुंच कर दुकान के अंदर से दुपट्टा उठाने लगा जब लोगों ने पूछा ये दुपट्टा किसका है तो लड़के ने जवाब दिया मेरी माँ का बस इतना कहने पर लड़के के घर वाले कई सवालों के घेरे में घिर गए जिससे सभी को झंडी चौकी लाया गया और समझाते हुए कहा गया कि चोरी का सामान बरामद कर दो तो तुम्हे कोई हानि नही होगी मगर शक के घेरे में खड़े लड़के के घर वालों ने कहा कि साहब हमने चोरी नही की है मगर हमे दो दिन का समय दो हम चोरी का सामान बरामद करवा देंगे।

इधर चोरों के इस तरह दुकान से चोरी करना सभी दुकानदारों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें