28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

​दुबग्गा पॉवर हाऊस के जेई की मनमानी से जनता परेशान…

लखनऊ, इरफ़ान शाहिद। हमने कल ही आपको पुराने लखनऊ में बिजली की चौपट व्यवस्था और नीबूबाग पॉवर हाऊस की उदासीनता की बात बताई थी जिसके अभी 24 घण्टे ही बीते होंगे कि इसी क्षेत्र में बसे दुबग्गा पॉवर हॉउस की एक और खबर हमे भेजी गई जो लगभग इसी तरह की है।

दुबग्गा क्षेत्र में रह रहे लोगों ने हमे बताया कि उनके क्षेत्र में हर दिन बिना किसी सूचना के 6 से 8 घण्टे की बिजली कटोती की जा रही है और दूसरा ये के पावर हाउस के जेई साहब मनोज मौर्या जी क्षेत्र वासियों से ना तो सीधे मुह बात करते है ना ही बिजली काटने और बहाली के विषय मे कुछ बताते हैं।

लोगों ने अपनी समस्या के लिए वहां के एस डीओ साहब से सम्पर्क साधने की कोशिश की पर  वहां से भी उनको निराशा ही हाथ लगी वो साहब भी जेई साहब को व्यवहार कुशल नही बना सके लोगों का तो यहां तक कहना था कि दुबग्गा पॉवर हाऊस के जेई साहब की पकड़ ऊपर तक है जिसकी वजह से वो बेपरवाह हैं और अपने काम को लगभग तीन साल से इसी तरह अंजाम दे रहे हैं जिससे जनता दुखी है।

ताज्जुब होता है ये जानकर के जिस प्रदेश का मुखिया काम को लेकर इतना सख्त है वहां ऐसे सरकारी मुलाज़िम सीना तान के बैठे कैसे हैं जनता बिजली को लेकर चिंतित रहती है पर साहब ना उनको सुचारू रूप से बिजली दे पा रहे हैं ना ही कोई कारण बताते हैं कमाल है कुर्सी जिस काम के लिए मिली है उसे तो सही से करिये साहब।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें