सीतापुर-अनूप पाण्डेय,जाग्रत मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
सिधौली सभी समुदाय के लोग दुर्गा पूजा मोहर्रम और विजयदशमी का त्यौहार मिलजुल कर और शांति पूर्वक कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मोहर्रम दुर्गा पूजा और विजय दशमी को लेकर नगर व् क्षेत्र में शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रसासन का सहयोग करे यह बात उपजिला धिकारी रतिराम ने कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी बैठक में कही।
सीओ उदय प्रताप सिंह ने क्षेत्र के उपस्थित क्षेत्रवासियों को मोहर्रम और दसहरा व् दुर्गा पूजा की शुभकमनायेबड़ी और होने वाली समस्याओ की जानकारी ली ।
इस अवसर पर सिधौली कोतवाल योगेश शाह कमलापुर थानाध्यक्ष अजय सिंह थानाध्यक्ष रामपुर कलां शिव गोपाल गुप्ता अटरिया थानाध्यक्ष ओ0पी0 राय रणवीर सिंह अनिल कुमार तिवारी बलरा म मिश्र राय साहब द्विवेदी कांस्टेबिल रामजी पाल सलीम खाँ मन्नू सिंह सजंय कनोडिया आचार्य मनीष पांडे हरिओम शुक्ल सहित समस्त पुलिस कर्मचारी और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।