लखनऊ। दुर्गा पूजा की धूम और दशहरा व मोहर्रम के आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस के लिए के लिए बड़ी चुनौती होगी। पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने रविवार को सभी क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारियों को दिया है। उनका कहना है कि अगर त्योहार में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी हुई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
इससे पहले शनिवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए थे। हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात होंगे और पुलिस के सभी अधिकारी उनका सहयोग करेंगे। एसएसपी ने कहा कि विगत दिनों त्योहारों में हुड़दंगियों ने हुड़दंग कर कार्यक्रम स्थल की शांति व्यवस्था बिगाड़ी थी, इस बार नहीं होना चाहिए। संवेदनशील चौराहे व इलाकों में स्थापित होने वाली दुर्गा पण्डाल, दशहरा में पुलिस की तैनाती होनी अति आवश्यक है। साथ ही दुर्गा पूजा और दशहरा के बीच मोहर्रम को को देखते हुए जिन इलाकों से जुलूस उठता है। वहां पर पुलिस पहले ही तैनात रहे। पीस कमेटी व हिन्दू संगठन के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी बैठक कर कार्यक्रम की दैनिक दिनचर्या तय कर लें।
गौरतलब है कि दुर्गा पुजा दशहरा और मोहर्रम के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को शासन स्तर से बैठक हो चुकी है। प्रमुख सचिव ग्रह अरविन्द कुमार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह इसमें मुख्य रुप से मौजूद रहें। उन्होंने पहले ही प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे चुके हैं। शासनादेश के बाद जिले के अधिकारी अपने जिले में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं।
रुट होगा डायवर्जन
दुर्गापूजा, दशहरा और मोहर्रम को मद्देनजर जहां स्थानीय पुलिस इलाके में पैनी नजर रखेगी तो वहीं रुट डायवर्जन भी किया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक निम ने निर्देशित किया है कि मन्दिर के आसपास जाने वाले वाहनों को रोका जाये और उसे दूसरे रोड से निकाला जाये। मन्दिर के पास वाहनों की भीड़ न हो सके इसका भी यातायात पुलिस ध्यान दे।