लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-विमल किशोर। उत्तर प्रदेश सरकार ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम को मदे नज़र रहते हुए, 34 जिले संवेदनशील मने है। यूपी सरकार ने इन जिलों में अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स आवंटित कर दी है। इन जिलों की सुरक्षा के लिए 45 कंपनी व दो प्लाटून पीएसी लगाई गई है। इसके अलावा 38 सीओ,16 अडिशनल एसपी को भी जिलों में लगाया गया है।
मुहर्रम के लिहाज से सबसे जयादा संवेदनशील है लखनऊ
मुहर्रम के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील लखनऊ को माना गया है। यहाँ पर 11 कंपनी पीएसी आवंटित की गई है। इसके अलावा मिर्जापुर,गोरखपुर,बस्ती ,वाराणसी,मेरठ,मुरादाबाद, सहारनपुर भी संवेदनशील जिले है। आईजी लोक शिकायत विजय सिंह मींडा ने बताया की इन जिलों में अतिरिक्त बल आवंटित कर दिया गया है। गोरखपुर जोन के अलावा गोरखपुर जिले के लिए भी अलग से फ़ोर्स दी गई है। डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को विशेष सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए है। इसमें से किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए कहा गया है।
जिलों के किए 45 कंपनी व 2 प्लाटून पीएसी तैनात
लखनऊ में भी पुराना लखनऊ क्षेत्र ऐसा है जहां घनी आबादी तो है ही साथ ही वहां की संक्रिय गलियां भी प्रशासन के लिए उस वक़्त सर दर्द बन जाती है जब उपद्रीय तत्व उपद्रव कर के इसमें छिप जाया करते है और पुलिस उन तक पहुंचने में नाकाम साबित होतो है इसी लिहाज से इस बाद आधुनिक ड्रोन सिस्टम से ऐसे गली मोहल्लों की भी निगरानी की जा रही है।जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है कि इस बार कहीं से कोई अप्रिय घटना होने की सूचना ना आये साथ ही ऐसे लोगों पर भी नज़र रखी जा रही है जो अफवाहों को हवा देकर शांति भंग करने का प्रयास करते हैं।