मानपुर. बावनपाड़ा गांव से दूल्हे ने हेलीकॉप्टर से पाटोली गांव के लिए उड़ान भरी। सोमवार को दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर से ही वापस गांव लौटेंगे। हेलीकॉप्टर से रवाना हुए दूल्हे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। सुरक्षा को लेकर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
बावनपाड़ा में हेलीकॉप्टर के लिए अस्थाई हेलीपेड बनवाया गया। दोपहर को दिल्ली से जैसे ही हेलीकॉप्टर पहुंचा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। शाम 4 बजे निकासी के बाद दूल्हे को हेलीकॉप्टर व बारात को वाहनों से रवाना किया गया।
भारतीय सेना में कार्यरत दूल्हे के पिता नरसी कसाना ने बताया कि इकलौता बेटा राहुल उर्फ पुष्पेंद्र कसाना अभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसकी शादी पाटोली निवासी अमरसिंह गुर्जर की बेटी निशा से हुई। दूल्हे के पिता ने बताया कि हेलीकॉप्टर उनके दोस्त का है। बेटे की शादी में खुशी का इजहार करने के लिए ऐसा किया। हेलीकॉप्टर से पूरे गांव में पुष्पवर्षा की गई।
हेलीकॉप्टर बना कौतूहल
गुढ़ाकटला. कस्बे में इन दिनों आकाश में बड़े से घेरे के साथ उड़ता हेलीकॉप्टर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। करीब एक सप्ताह से हेलीकॉप्टर द्वारा जमीन से कुछ दूरी पर जालीनुमा घेरा लटकाकर भू जल सर्वे किया जा रहा है। इसको लेकर लोगों में कौतूहल है। हालांकि इस बारे में पुलिस, प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अनभिज्ञता जाहिर की।
विद्यालयों में मंगलवार को नहीं पकेगा पोषाहार
दौसा. राजस्थान मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन की बैठक रविवार को नेहरू गार्डन में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष पप्पूलाल योगी ने बताया कि बजट में कुक कम हैल्पर का मानदेय नहीं बढाने के विरोध में मंगलवार को पोषाहार कार्य नहीं करने एवं जिला कलक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि वे बहुत कम मानदेय में बालकों को पोषाहार तैयार करते है। इसमें पूरी तरह सावधानी रखी जाती है। इसके बाद भी दीपावली एवं शीतकालीन अवकाश का मानदेय काट लिया जाता है। इससे कुक कम हैल्परों में आक्रोश है। ऐसे में संशोधित बजट में मानदेय बढ़ाने की मांग की है। इस मौके पर कैलाश शर्मा, कमला शर्मा, विमला पांचाल, मदनलाल मीना, अनोखीदेवी, रामजीलाल शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कैलाशचन्द्र शर्मा बापी को तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया।