28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने भी संभाला मोर्चा 

लखनऊ, दीपक ठाकुर। समाजवादी पार्टी के प्रचार प्रसार की बाग़ डोर प्रचार के अंतिम दौर में पार्षदों ने थाम ली है। पुराने लखनऊ में शुक्रवार को जो नज़ारा दिखा उससे तो यही लगा की अखिलेश के हाथ को मजबूत करने का बीड़ा पार्षदों ने उठा लिया है। पुराने लखनऊ के घंटाघर से बाइक का रेला पूरे शहर में फर्राटे भरते देखा गया पार्षद मंशू की अगुवाई में सभी सपा कार्यकर्ता और पार्षद गाड़ियों पर झंडा लागए पार्टी का प्रचार करते नज़र आये।

तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार आज शाम थम जाएगा ऐसे में सपा यही चाह रही होगी कि शहर का कोई कोना उनकी पहुँच से महरूम ना रह जाये यही कारण था कि बाइक तो बाइक गलियों में घूमती रही बल्कि घरों में समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए कार्यों के पम्पलेट भी लोगो के हाथों में दिये गए।

तीसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है सपा की तरह हर पार्टी जनसंपर्क का कोई मौका खोना नहीं चाहती यही कारण रहा की आज के दिन क्या शहर क्या गली हर जगह पार्टी के प्रचारक घूमते फिरते ही नज़र आये।

समाजवादी पार्टी के लिए ये चुनाव ख़ास कर दूसरे चरण को लेकर ख़ास उत्साह है क्योंकि पार्टी ने यहाँ कई सिटिंग विधायक को अपनी सीट बचाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है उसी की जद्दोजहद सड़कों और गलियों में देखने को मिली।

अब इनकी मेहनत कैसा रंग लाएगी ये तो चुनावी परिणाम बताएंगे पर जीत की राह का रोड़ा प्रचार के माध्यम से बखूबी अंजाम दिया गया ऐसा देखने से तो नज़र आ ही रहा था।।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें