दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से नील वेग्नर ने 3 विकेट लिए
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को कीवी टीम ने 240 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में पूरी टीम सिर्फ 203 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में रॉस्टन चेज को छोड़कर कोई और बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका और चेज ने (64) रनों की पारी खेली। कीवी टीम की तरफ से दूसरी पारी में नील वेग्नर ने 3, बोल्ट, साऊदी, सैंटनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
चौथे दिन के स्कोर 30/2 से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट 43 रन पर गिर गया। इसके बाद भी वेस्टइंडीज के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और 80 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने वेस्टइमडीज के किसी भी बल्लेबाज को बड़ी पारी नहीं खेलने दी और लगातार विकेट लिए। आखिर में कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को 203 रनों पर समेट कर मैच और सीरीज पर कब्जा जमाया। इससे पहले चौथे दिन 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट सिर्फ 4 रन के कुल योग पर ही गिर गया। पहले विकेट के रूप में कीरन पॉवेल (0) पर आउट हुए। अभी टीम स्कोर में 23 रन और जुड़े थे कि
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 291/8 पर घोषित की थी। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा (107*) रनों की पारी खेली। टेलर अब न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। टेलर के अलावा कप्तान केन विलियमसन के 63* मैचों में 17 और मार्टिन क्रो के भी 77 मैचों में 17 शतक हैं। टेलर के शतक और विलियमसन के अर्धशतक की बदौलत कीवी टीम ने दूसरी पारी में 291 रन बनाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 221 रनों पर सिमट गई थी।