28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​देश की आजादी के सात दशक बाद  बरुआ गांववासियों को ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें नया जीवन मिल गया हो ! 

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर विकाश खण्ड रामपुर मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत ग्राम सभा बरुई – बरुआ में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है !  गुरुवार  की शाम से गांव प्रकाश में देख लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा !  गांव के कमलेश विजली जलते ही चहक उठे !  बोले अब हमहू पंखा की हवा मा सुइबै सुरेश , कैलाश , बृजेश , सहजराम अनुज , वीरेंद्र , दीपू , राजू आदि लोगों ने बताया कि बिजली ना होने से TV पर समाचार नहीं देख पाते थे ! हम लोगों को कुछ पता नहीं चल पाता था कि देश दुनिया में क्या हो रहा है ! वीरेंद्र , दीपू व राजू बोले हमारा गांव भी कभी बिजली से रोशन होगा ऐसा सोचा भी नहीं था ! सालों के इंतजार के बाद घर में बिजली का प्रकाश देखने को मिला ! सात फरवरी से गांव के हर घर में बिजली पहुंचाने का काम चल रहा था !  छः माह के उपरांत ग्राम सभा बरुई – बरुआ , सांईन पुरवा , शमशेर नगर , धौरहरा आदि गांव बिजली की रोशनी से जगमगा उठे ! विद्युतकर्मी रामू सर्वेशआदि लोगों ने बताया कि ग्रामसभा बरुई – बरुआ  के सभी ग्रामो का विद्युतीकरण करके बिजली जला दी गई है!  कलेक्शन धारकों को मीटर और बल्ब देकर उनकी समस्याओं का निदान कर दिया गया है !

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें