लखनऊ,दीपक ठाकुर। टीवीएस शो रूम पर गाड़िया पाने की गदर सी दिखाई दी कारण था दोपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया बीएस 3 मॉडलों पर 12,500 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। यह ऑफर बीएस 3 मॉडल के वाहनों पर 1 अप्रैल से रोक लगाए जाने के फैसले के बाद आया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ही इन वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स और रजिस्ट्रेशन पर रोक का आदेश दिया।
इस आदेश के बाद कंपनियों के सामने स्टॉक में पड़े 6.71 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की बड़ी चुनौती है। कंपनियों के पास दोपहिया वाहनों के साथ-साथ कुल 8 लाख बीएस 3 वाहनों को बेचने का महज कल 31 मार्च तक का ही वक्त है। ऐसे में डीलर्स ज्यादा-से-ज्यादा गाड़ियां निकालने की जुगत में हैं।
इसी क्रम में देश में टू-वीइलर सेगमेंट का अगुवा हीरो मोटोकॉर्प बीएस 3 मॉडल के दोपहिया वाहनों पर 12,500 रुपये तक की छूट दे रहा है। डीलरों के मुताबिक, हीरो अपने स्कूटरों पर 12,500 रुपये, अपनी प्रीमियम बाइक्स 7,500 रुपये और एंट्री लेवल की ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों पर 5,000 रुपये की छूट देने की पेशकश कर रहा है।
वो स्टॉक ठाकुरगंज स्थित सांई शोरूम में पलक झपकते साफ़ हो गया जिस कारण शो रूम पर आये तमाम लोग गाड़ी ना मिल पाने से दुखी नज़र आये भीड़ इतनी ज्यादा थी कि शो रूम के मैनेजर और मालिक सभी अपना आपा भी खोते जा रहे थे हमने जब उनसे मौजूद स्टॉक के बारे में पूछा तो वहां के मालिक साहब गुस्सा हो कर बोले कि हेड आफिस जा के पता करिये दुसरा सवाल जब ये किया कि वजह क्या है भीड़ की तो वो बोले कि आप कोर्ट जा कर पता करिये उनका व्यवहार देख कर ऐसा सन्देह हो रहा था कि यहां सब कुछ जो दिख रहा है शायद वो हकीकत से कोसो दूर है क्योंकि बीएस3 मॉडल की गाड़ियां तो काफी खड़ी थीं पर उनके अनुसार सभी बिक चुकी थी और ये बात सुबह 11 बजे की है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल, 2017 से बीएस 3 वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग, सेल या रजिस्ट्रेशन पर बुधवार को रोक लगा दी। 1 अप्रैल से देश में केवल बीएस 4 वीइकल्स बनाए और बेचे जाएंगे। कोर्ट के इस ऑर्डर से ऑटोमोबिल सेक्टर को बड़ा झटका लगा है, जिसके पास 8 लाख से अधिक बीएस 3 वाहनों का पुराना स्टॉक मौजूद है।