28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​दो दिन से बूँद-बूँद शुद्ध पानी को तरस रही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लुधौरी की जनता।


ग्रामीणों ने की स्थायी ऑपरेटर की तैनाती की माँग।

श्याम कश्यप

निघासन खीरी:NOI- जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लुधौरी के वाशिंदों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए भले ही प्रदेश के जल निगम महकमे ने करोड़ों रूपये खर्च कर गाँव -गाँव में पाईप लाईन बिछवाकर पानी की टंकी बनवा दी हो लेकिन यहाँ आपरेटर की तैनाती न होने से यह पानी की टंकी महज सफ़ेद हाँथी ही साबित हो रही है।न तो यहाँ पानी की सप्लाई का ही कोई समय निर्धारित है और न ही यहाँ आम जनता की कोई सुनवाई ही होती है।इसी का यह नतीजा है कि यहाँ पिछले दो दिनों से लोग बूँद बूँद पानी को तरस रहे हैं।यह अक्सर यहाँ होता है।करोङो रूपये की लागत से बनी यह पानी की टंकी कुछ लोगों की निजी जागीर बनकर रह गयी है।उनके निजी उपयोग के लिए यहाँ किसी भी समय पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाती है।लेकिन आम जन मानस को जरूरत के समय भी इस टंकी का पानी नसीब नहीं हो पाता।ग्रामीणों ने यहाँ जलनिगम से स्थायी और ईमानदार आपरेटर की तैनाती की माँग की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें