मारपीट के दौरान एक पक्ष गंभीर रूप से घायल
शरद मिश्रा”शरद”/हरीश पांडेय
रमियाबेहड़ खीरी:NOI- कोतवाली निघासन क्षेत्र के निबिंया पुरवा में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के दौरान चले लाठी-डंडे तलवारें जिसमें प्रथम पक्ष रामनाथ पुत्र गोविंद , जसवंत पुत्र गोविंद, विनोद पुत्र गोविंद को आई हल्की फुल्की चोटें तथा द्वितीय पक्ष रमेश पुत्र गेंदु , गेंदु पुत्र मोहन, गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची
डायल हंड्रेड ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी रमिया बेहड़ भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी को भेज दिया गया l