सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी:NOI।
उत्तरपदेश जनपद सीतापुर के
थाना रेउसा क्षेत्र में बुधवार की साम करीब6बजे दो बाइके सामने से लड़ गई जिससे4लोग जख्मी होने का मामला संज्ञान में आया।दो बाइक सवारों कोअम्बुलेंस108के ई एमटी अवनीश सिंह व चालक प्रदीप यादव द्वारा रेउसा लाया गया।जंहा एक को नाजूक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।बाकी दोलोगों को उनके परिजनों द्वारा चुपके से किसी प्राइवेट वाहन से तंबौर लेजाया गया।जिनका पता नही चल सका।थाना रेउसा के ग्राम मानपुर सिकरी निवासी विनय मिश्र45पुत्र जगदीश प्रसाद मिश्र व धमधमपुर निवासी तोताराम21पुत्र कामता प्रसाद।दोनो अपनी निजी मोटर सायकिल से किसी काम से रेउसा आये थे।विनय मिश्र हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे थे।तोताराम पीछे बैठा था।काम निपटाने के बाद अपने घर जारहे थे।तंबौर रोड पर नईखेर पुलिया के निकट तंबौर रोड से तेज रफ्तार से आरही दो बाइक सवारों से दिनों बाइको की सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।जिससे दोनो बाइक सवार घायल हुये है। बिनय45पुत्र जगदीश प्रसाद,तोताराम21पुत्र कामता प्रसाद घायलो को रेउसा लाया गया।जंहा विनय मिश्र की हालत नाजुक देखकर लखनऊ रेफर कर दिया गया।तथा दो अन्य लोगो को कही प्राइवेट वाहन से लेजाकर तंबौर किसी क्लिनिक या अस्पताल में दिखाया गया है। समाचार लिखने तक पता नही चल सका था।(एम्बुलेंस के अवनीश सिंह जख्मी को सहारा देकर अस्पताल अंदर ले गए