28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​दो बार रिसेप्शन की थकान ने कटवा दी नाक…

लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। वैसे तो किसी के व्यक्तिगत मामले में दखल अंदाज़ी नही करनी चाहिए लेकिन जब व्यक्तिगत कार्यों से देश की साख पर बट्टा लगे तो इसका जिक्र करना भी लाज़मी हो जाता है।वैसे तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम बात कर रहे है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की जिन्होंने अनुष्का से शादी के बाद जोर शोर से दिल्ली और मुम्बई में रिसेप्शन की पार्टी दे डाली जिसमे हुई उनकी थकान का खामियाजा साऊथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवा कर हम सबको भुगतना पड़ रहा है।

विदेशी दौरे पर शादी के बाद गए विराट कोहली ने पहले टेस्ट में मिली हार से कोई सबक नही लिया बल्कि बोलिंग में परिवतर्न करके ये दर्शा दिया कि उनका दिमाग काफी थका हुआ है जिस कारण वो सही निर्णय नही ले पा रहे हैं।वही दूसरी तरह दूसरे टेस्ट मैच में खुद तो पहली इनिग में किसी तरह 150 तक पहुंचे पर बाकी साथियों को वो मन्त्र नही दे पाए जिससे उनकी टीम पहली पारी में कुछ बढ़त बना पाती नतीजा लगभग 30 रन से पीछे रह गए और पूरी टीम आउट हो गई।

दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ना ही वो खुद चल पाए और ना ही उनकी टीम का कोई भी सदस्य कारण बिना किसी स्ट्रेचडी के पिच पर आना और बल्ले से गेंद को रोकना।हालांकि लक्ष्य कोई खास बड़ा दोनो मैचों में नही था पर जितना भी था उस तक पहुंचने की भारत की तरफ से सोच ही नही दिखी डिफसिव मोड पर खेल दिखाने वाली टीम इंडिया ने पहला मैच भी इसी अंदाज में गंवाया और दूसरा भी गंवाने की कगार पे खड़ी है कुल मिला के तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत की नाक कट गई ये मान लिया जाना चाहिए।

कमाल है जो टीम देश मे मेहमानों के होश फाख्ता कर देती है वही मेहमान बन कर जब कहीं जाती है तो नाक कटवा लेती है पर सीखती कुछ नही इनका एक ही ढर्रा विदेशों में दिखाई देता है वो है रक्षात्मक खेल जिसकी वजह से इनका ये हाल हो जाता है और थके कप्तान साहब ना फील्ड में कोई चमत्कार करते दिखाई देते हैं ना खिलाड़ियों को जीतने के लिए प्रेरित करते है पर हां जब मौका मिलता है तो बीच मैदान अपने प्रेम की निशानी को चूमना नही भूलते।अरे आप जो चाहे करें लेकिन इतना ज़रूर करें कि जिसने आपको ये सब करने लायक बनाया उसकी साख पर बट्टा लगा कर ना करें।हार जीत तो होना लाजमी है पर हार भी बाइज़्ज़त हो तो ही पचाई जाती है ऐसा ही हाल रहा तो ये रक्षात्मक मोड आपके हाथ से वन डे सीरीज़ भी छीन लेगा इसलिए हार से डरिये और उनके कारणों पर अध्धयन कीजिये विराट साहब।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें