दिग्विजय सिंह भदौरिया को जिताने में जुटे शुभचिंतक
लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI।भारत नेपाल सीमा से सटे धनगड़ी शहर में स्कूली बच्चो की बीच एक प्रतियोगीता रखी गयी जिसे खासी लोकप्रियता मिल रही है। इसमें धनगड़ी व आसपास के शहरों के स्कूली बच्चे भाग ले रहे है प्रतियोगिता में सोशल नेटवर्किग साइट के लाइक औऱ कमेन्ट से लिटिल प्रिन्स और लिटिल प्रिन्सेज चुने जाने है। जिसमें दर्जनों स्कूलों के नेपाली बच्चो के साथ भारतीय मदेशी बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। बच्चो के उत्साह वर्धन के लिये नेपाली संस्था यू पी संस्था की ओर से प्रिंस और प्रिंसेज प्रतियोगीता का आयोजन कर रही है जो 25 अगस्त 2017 को ओम पैलेस में दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक होगा। इसमें बड़े युवक और युवतियां के लिये भी फैशन और माडलिंग की भी कई प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही है। बच्चों के परिजन और सहपाठी भी बच्चों की हौशलाफजाई कर रहे हैं. इन्ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे पत्रकार महेश सिंह भदौरिया के बेटे दिग्विजय सिंह भदौरिया पहले स्थान पर चल रहे हैं। जिसके वोट जुटाने एक प्रतिनिधि मंडल अपील कर रहा है और बता रहा है कि दिग्विजय को जिताने के लिये फेसबुक में जाकर little price & princess dhangadhi में जाकर फोटा नंबर 8 पर लाइक और कमेन्ट करना है। साथ ही अपने नेपाली मोबाइल से मैसेज बाक्स में जाकर 33001 पर LPP…49 लिख कर भेजना है जिससे बच्चे को बिजयी बनाया जा सके। दिग्विजय सिंह भदौरिया को काफी लोग सपोर्ट और वोट भी कर रहे हैं।
News one india