28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​धमकी भरे बयान के बाद इस तरह तेजप्रताप के समर्थन में उतरे सुशील मोदी, कहा लालू ने उपेक्षा कर….

न्यूज़ डेस्क: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के धमकी भरे बयान पर ट्विट कर लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने ट्विट कर कहा है कि लालू प्रसाद ने बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को पहले ग्रेजुएट नहीं बनने दिया.
फिर उनकी उपेक्षा कर छोटे पुत्र को डिप्टी सीएम बनवाया और अब 2020 के चुनाव में छोटे को ही सीएम फेस घोषित कर तेज प्रताप को परिवार का स्थायी छोटू बना दिया. सुशील मोदी ने आगे लिखा है, तेज प्रताप कई कारणों से अवसाद ग्रस्त है. कभी बांसुरी बजाते हैं, तो कभी जलेबी छानते हैं. हमारे पारिवारिक कार्यक्रम के खिलाफ उनका बयान बढ़ती बीमारी के लक्षण मात्र हैं.

लालू प्रसाद ने बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को पहले ग्रेजुएट नहीं बनने दिया। फिर उनकी उपेक्षा कर छोटे पुत्र को डिप्टी-सीएम बनवाया और अब… pic.twitter.com/etin1kuYbW
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 23, 2017
दुसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजप्रताप के बयान पर कहा कि यह तेज प्रताप का नहीं उन्हें घर से मिले ‘संस्कार’ का दोष है. कल तक तो लालू प्रसाद ‘फूहड़’ भाषा के ‘मास्टर’ थे, लेकिन बेटा उनसे भी आगे निकल ‘प्रोफेसर’ बन गये हैंं. अच्छा रहेगा तेजप्रताप के बदले लालू प्रसाद स्वयं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से माफी मांगें, वरना बेटे का परिणाम लालू खुद भुगतने को तैयार रहें. तेजप्रताप के बयान पर लालू को नसीहत देते हुए कहा कि बिगड़ैल बेटे को समझायें कि विकृत मानसिकता को छोड़ें, वरना घोटाला को लेकर बाद में पहले आपराधिक मामला में बाप-बेटे जेल जायेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति की तरह मंच से अनावश्यक बयानबाजी ठीक नहीं है उन्हें लड़ना है तो पहले जिन धोटालों और भ्रष्टाचार में पड़ें है उससे लड़ें.

JDU वरिष्ठ नेता ने तेजप्रताप के परवरिश पर उठाया सवाल, कहा…

ब्रेकिंग : गोवा से पटना आ रही ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर इतने बिहारियों की मौत, कई घायल

तेजप्रताप के धमकी भरे बयान पर अब गरजे गिरिराज सिंह, कहा लालू….

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें