28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

​धरने से वापस लौट रहे शिक्षा मित्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत,परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,शिक्षा मित्रों ने किया सड़क जाम……

बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI। जनपद के विशेश्वर गंज में तैनात जरवल निवासी शिक्षा मित्र विवेक दीक्षित की लखनऊ हाई वे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है।मृतक शिक्षा मित्र बहराइच में चल रहे शिक्षा मित्रों के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जरवल जा रहे थे कि लखनऊ मार्ग स्थित पारले चीनी मिल के पास एक तेज रफ़्तार बुलेरो ने ठोकर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये और आनन फानन में उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी।मृतक के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।


शिक्षा मित्र की मौत की सूचना पाकर भारी संख्या में शिक्षा मित्र अस्पताल पहुंच गये और अस्पताल स्टाफ की लापरवाही को लेकर आक्रोशित शिक्षा मित्रों द्वारा वहां हंगामा काटा गया तथा अस्पताल के पास वाले बौद्ध परिपथ पर जाम लगा कर अस्पताल के लापरवाह स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक़ शिक्षा मित्र संगठन के आवाहन पर सभी साथियों को बहराइच पहुंचने का आवाहन किया गया है।अस्पताल में भारी पुलिस बल पहुंच गया है जो लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुयी है।समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें