28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​धर्म के नाम पर पागलपन

हिंदू-मुसलिम विवादों को आज लगातार हिंसक बनाया जा रहा है. हिंदुत्व के नाम पर कहीं भी, बिना किसी पूर्वयोजना के किसी मुसलिम की हत्या की जा सकती है. कट्टर हिंदू दलों ने सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदुओं को घरघर संदेश पहुंचा दिया है कि हिंदू धर्म के नाम पर जो चाहे कर लो, कोई कुछ नहीं कहेगा.

भारत के मुसलिम चाहे किसी विदेशी धर्म के अनुयायी हों, वे हैं भारतीय और बहुमत की आस्था से चाहे उन का मतभेद हो, उन्हें इस देश में रहने का पूरा और बराबर का अधिकार वैसा ही है जैसे 3 करोड़ भारतीय मूल के लोगों के दूसरे देशों में रहने का है. धर्म, रंग, जाति, भाषा के नाम पर एक पूरे समुदाय को कठघरे में खड़ा करने का जो प्रयास किया जा रहा है वह कट्टर हिंदुओं को चाहे सुकून दे पर यह उन के खुद के लिए भी खतरनाक है.

हरियाणा के बल्लभगढ़ में 23 जून को ट्रेन के भीतर सीट को ले कर हुए झगड़े को गोमांस ले जाने के आरोप में बदल कर भीड़ द्वारा 19 वर्षीय युवक की हत्या करना बताता है कि हिंदू कट्टरवादी लीडरों का अब अपने समर्थकों पर नियंत्रण नहीं रह गया है. वे धर्म के नाम पर कहीं भी उत्पात मचा सकते हैं.

धर्मभीरुओं की भीड़ मुसलिमों के अल्पमत में होने के कारण उन्हें कभी भी मार सकती है. लेकिन, कट्टरों की यह आदत बाद में अपनों को भी सीधा करने में शुरू हो सकती है. 1960 व 1970 के दशकों में कम्युनिस्टों ने श्रमिक संगठन बना कर मजदूरों को अधिकारों के नाम पर दंगा करने का अवसर दे दिया और नतीजा यह हुआ कि देश के अधिकांश बड़े उद्योग बेमौत मारे गए. आज देश की बदहाली (वित्त मंत्री द्वारा छाती ठोकने के बावजूद) उन जैसे दिनों की तरह है जब लाल सलाम के नाम पर किसी भी उद्योगपति, व्यापारी को परेशान किया जा सकता था.

नतीजा क्या है, औद्योगिक क्षेत्र आज कब्रिस्तान लग रहे हैं और कारखानों की जगह अब मकान बनाने पड़ रहे हैं. कारखाने चीनी ले गए. यही, हिंदू कट्टरवादी कर रहे हैं. आज वे मुसलमानों के खिलाफ भीड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं, कल वे अपनों के खिलाफ करेंगे. दलितों के खिलाफ तो वे शुरू हो ही गए हैं. फिर, किसान लपेटे में आएंगे क्योंकि वे महामहंतों को चुनौती दे रहे हैं. और फिर महामहंत खुद निशाना बनेंगे.

हर देश में ऐसा हो चुका है. हमारा इतिहास तो इन घटनाओं से भरा पड़ा है. रामायण और महाभारत के वे आदर्श पात्रों जिन के नाम पर खूब हल्ला मचाया जाता है, के जीवन के अंत दुखद ही थे. उन के वंश ही समाप्त हो गए. ये आदर्श एक पीढ़ी में ही चमके थे. उन की कहानियां बचीं, उन के आने वालों की नहीं.

जो बीज आज बोए जा रहे हैं, वे विषैले प्रदूषण के जनक हैं और जल्द ही देश को इन का खमियाजा भुगतना पड़ सकता है. आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, राजस्थान, हरियाणा पर जो खीखी कर रहे हैं वे कल के भयंकर तूफान को आमंत्रित कर रहे हैं. नोटबंदी और जीएसटी का प्रहार सहने वाली जनता की क्षमता इस अत्याचार को भी उठाने की नहीं है. दार्जिलिंग व कश्मीर के मामलों को हलके में न लें, ये बडे़ तूफानों के आसार हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें