सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
मिश्रित पड़ रही कड़ाके की ठंढ़ और गलन भरी सर्दी से गरीबों ,निराश्रितों,और यहॉ पर आने वाले सैलानियों के बचाव हेतु महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि धार्मिक नगर मिश्रित में तहसील व नगरपालिका प्रशासन व्दारा अलाव जलाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती की जा रही है वहीं इस धार्मिक नगर मे प्रशासनिक अधिकारियों ने एक भी रैन बसेरे का निर्माण तक नही कराया है जिससे गरीब निराश्रित बेसाहारा लोगों को इस गलन भरी ठंढ़ से कोई राहत नही मिल रही है गौरतलब हो कि हमेशा इस धार्मिक नगर में तहसील के उपजिलाअधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका के सहयोग से यहॉ के छे सार्वजनिक स्थानों में क्रमश: तहसील चौराहा , नहर चौराहा, मछरेहटा रोड चौराहा ,धर्मशाला चौराहा, परसौली रोड चौराहा ,रेलवे स्टेशन ,पर सुबह ,सायं नगर में तैनात क्षेत्रीय लेखपाल और नगरपालिका कर्मियों के सहयोग से अलाव जलाकर बेसहारा ,गरीब ,लोगों को ठंढ़ से बचाव हेतु राहत पहुचाने का कार्य किया जाता था वहीं तहसील चौराहा के पास स्थित डाक बंगले व कल्लू मल उदयराम धर्मशाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रैन बसेरों का निर्माण कराकर गरीबों ,मरीजों व उनके तीमारदारों का कड़ाके की ठंढ़ से बचाव किया जाता था परन्तु इस बार यहॉ पर तैनात उपजिलाधिकारी शेरी की उदसीनता के चलते कस्बे में तैनात लेखपाल और नगर पालिका प्रशासन व्दारा अलाव जलाने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती ही की जा रही है
कारण यह है कि कस्बे में तैनात लेखपाल तहसील सम्बन्धी कार्यों को निपटाकर अपने घर चला जाता है और पालिका प्रशासन व्दारा अगर कहीं अलाव जलाने के नाम पर थोड़ी बहुत लकड़ी डाल भी दी जाती है तो उसे सुबह सायं जलाने वाला कोई ब्यक्ति तैनात नही है जिससे अास पड़ोस के दुकानदार लकड़ी उठाकर अपने उपयोग में ले लेते है इस तरह से इस धार्मिक नगर में अलाव जलाने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती ही की जा रही है वहीं इस धार्मिक नगर में अभी तक रैन बसेरों का निर्माण ही नही कराया गया है जिससे यहॉ के गरीब ,निराश्रित और बाहर से आने वाले सैलानियों को इस गलन भरी ठंढ़ से कोई राहत नही मिल रही है जिसकी तरफ जिला प्रशासन को गम्भीरता से ध्यान देने की जरूरत है इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नही हुआ तो तहसीलदार चन्द्रभान राम से बात की गयी तो उन्होने बताया है नगर मे तैनात लेखपाल को सुबह सायं अलाव जलवाने के निर्देश दिये गये है अगर समय से अलाव नही जलवाये जा रहे है तो लेखपाल के बिरुध्द कार्यवाही की जायेगी /