28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

​धार दार हथियार से अधेड़ व्यक्ति  की हत्या !

सीतापुर -अनूप पाण्डेय:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के बरताल गाँव मे 50 वर्षीय अधेड की बीती रात धारदार बाके से निर्मम हत्या कर थी गयी। इस हत्या से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैली हुई है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है। जगरूप 50 पुत्र गयादीन निवासी महमूदपुर नैमिषाण थाना कोतवाली मिश्रिख बुधवार को संदना थाना क्षेत्र के रामगढ मे नैटंकी बधवाने के लिए आया हुआ था। रामगढ से वापस आते समय जगरूप बरताल निवासी दीनदयाल पुत्र रामकिशुन के घर चला गया। दूर के रिश्ते में दीनदयाल जगरूप का साला है। 

 
दीनदयाल की पत्नी दयावती ने जगरूप को रोक लिया था।

जानकारी के अनुसार जगरूप पुत्र गयादीन महमूदपुर गाँव मे स्थित मजार का पुजारी था। दीनदयाल की पत्नी दयावती मजार पर झाड फूँक करवाने के लिए जाया करती थी। झाड फूँक करने वाले जगरूप फूलमती का दूर के रिश्तेदार निकला। जिस के बाद से जगरूप व दयावती के बीच अफेयर हो गया। जिस की भनक दीनदयाल को लग गयी थी जिस के चलते अपनी पत्नी दयावती के साथ आये दिन मार पीट करता था। 

 


बीती रात दीनदयाल ने अपने ही घर मे जगरूप की धारदार बाके से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद से दीनदयाल फरार है। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला से बात की गयी तो उन्होने बताया कि दीनदयाल से फोन पर बात की गयी तो उस हत्या करने की बात कबूली है। अभी तक किसी ने तहरीर नही दी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें