◼गायत्री इंटर कालेज में मनाया गया बड़ी धूम धाम से शिक्षक दिवस
शरद मिश्रा
लखीमपुर खीरी:NOI– महान शिक्षाविद् और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस यानि टीचर्स डे मनाया जाता है। सर्वपल्ली ने भारतीय शिक्षा क्षेत्र में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। डॉ. राधा कृष्णन एक महान शिक्षक और राष्ट्रपति थे। उनके विद्यार्थियों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने के लिए विनती की थी, पर उन्होंने मना कर दिया। डॉ. राधा कृष्णन ने इसका जवाब दिया और कहा कि ‘मेरा जन्मदिन मनाने की जगह तुम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाओगे तो मुझे गर्व महसूस होगा।’ इसके बाद से राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। राधाकृष्णन एक शिक्षक के साथ दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर भी थे और भारत के उप-राष्ट्रपति रह कर देश के लिए काम किया था।
बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी में शिक्षक दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
स्कूलों में बच्चों ने शिक्षकों को मिठाई खिलाई तो कही बच्चों ने उपहार देकर शिक्षकों को बधाई दी।
जनपद के तहसील निघासन के गायत्री इंटर कालेज में बड़ी धूम धाम शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें केक काटकर शिक्षकों को बधाई दी गई।
गायत्री इंटर कालेज के व्यवस्थापक विद्याभूषण सिंह ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षकों को भगवान से बड़ा दर्जा दिया गया है क्योंकि वही हमको अच्छी शिक्षा देकर जीवन के पथ पर अग्रसर करते है इसलिए हमें सदैव अपने गुरु जानो का सम्मान करना चाहिए।
उधर एसएमडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अंकुर पांडेय ने बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ राधा कृष्णन सर्वपल्ली ने भारतीय शिक्षा क्षेत्र में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। डॉ. राधा कृष्णन एक महान शिक्षक और राष्ट्रपति थे। उनके विद्यार्थियों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने के लिए विनती की थी, पर उन्होंने मना कर दिया। डॉ. राधा कृष्णन ने इसका जवाब दिया और कहा कि ‘मेरा जन्मदिन मनाने की जगह तुम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाओगे तो मुझे गर्व महसूस होगा तभी से 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।