दीपकठाकुर, न्यूज़ वन इंडिया। क्रिकेट के अपने करियर में भारतीय क्रिकेट को आसमान की बुलंदी पर पहुंचाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई ने देश का गौरव माना है और सरकार से भी ये सिफारिश की है कि धोनी को उनकी उप्लब्धधियों के आधार पर देश का सबसे बड़ा सम्मान पद्म भूषण दिया जाए।
बीसीसीसाई ने सरकार को सिफारिश तो भेज दी है और उम्मीद भी यही है कि सरकार भी इस सिफारिश पर सकारात्मक रुख अपनायेगी और धोनी को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा।महेंद्र सिंह धोनी की बात की जाए तो विकेट के आगे और पीछे उनके जैसा कौशल किसी के पास नज़र नही आता मिस्टर फिनिशर और कैप्टन कूल की उपाधी पा चुके धोनी ने अपने बेहतरीन खेल से भारत ही नही पूरे विश्व का दिल जीता है जिसकी मिसाल उनपर बनी फ़िल्म ने पेश भी की है।
अब देखना है कि देश का सबसे बड़ा तीसरा नागरिक सम्मान पद्म भूषण उनके हाथ कब लगता है धोनी के इन्ही हाथों ने भारत की झोली में कई क्रिकेट सम्मान दिलाये है जिसे भुला पाना और उन तक पहुंच पाना आसान नही होगा।धोनी अभी भी अपने खेल से अपनी अहमियत बताने में कामयाब हो रहे है।