धौलपुर। कौलारी थाना क्षेत्र के गांव हंसेलियों का पुरा निवासी ट्रक चालक एक युवक की उसके साथियों ने ही आंध्रप्रदेश में हत्या कर दी। घटना आंध्रपदेश के रेलवे कोयटूर कडप्पा की है। हत्या के मामले में मृतक के एक साथी को आंध्र प्रदेश पुलिस ने धर दबोचा। वही एक दूसरा साथी वारदात के बाद से फरार हो गया है। पुलिस ने युवक की हत्या होने की सूचना उसके घर पर 13 सितंबर को दी। परिजनों ने आंध्रप्रदेश पहुंचकर मृतक के शव की पहचान संजय पुत्र मिट्ठन लाल जाट के रूप में की है।
परिजनों ने बताया कि मिट्ठन अपने दो साथियों विक्की पुत्र लालसिंह निवासी जिरौली और नंदपुरा जिला मुरैना निवासी करतार गुर्जर के साथ ट्रक से दिल्ली से आंध्रप्रदेश के लिए 6 सितंबर को ट्रक में परचून का सामान भरकर निकला था। दोनों साथी उसके साथ गए थे। जिन्होंने 13 सितंबर को ट्रक में सोते हुए संजय को रॉड के कई वार करके मौंत के घाट उतार दिया और ट्रक में रखी नगदी लेकर फरार हो गए।