शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के 141 विधान सभा धौरहरा भारतीय जनता पार्टी विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने ग्राम सुर्जनपुर में जनसभा लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना व उचित अधिकारी/कर्मचारी को फोन करके उनसे संबंधित समस्यों को निस्तारण करने को कहा साथ में युवा भाजपा नेता विनीत अवस्थी, सुर्जनपुर प्रधान शर्मा प्रसाद जायसवाल, सुरेश मिश्र, तेजी, मायाराम, छोटे लाल, संदीप यादव व अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।।