28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

​नई औद्योगिक नीति की बैठक में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जारी किए कई फरमान…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। नई औधोगिक नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेेश शर्मा की अध्यक्षता मे एक बैठक मंगलवार को योजना भवन मे हुई। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश मे रोजगार का सृजन हो,उधोग का वातावरण बने,व्यापार सम्पन्न हो,बाहर से पूंजी निवेश हो इसके लिये सरकार सतत प्रयत्नशील है। उघोग मे आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के लिये क्या किया जाये। बाहर से पूंजी निवेश कैसे आये नई औधोगिक नीति कैसी होनी चाहिए। आज की बैठक मे इन बिन्दुओ पर चर्चा होगी। उसके बाद नई औधोगिक नीति को अमलीजामा पहनाया जायेगा। 

डा दिनेश शर्मा् ने बैठक के दौरान सरकार के अब तक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के एक माह के कार्यकाल मे अपराध कम हुए है। भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेन्स की नीति पर काम हो रहा है। विभागो मे सामंजस्य बैठाया गया है। 

उनका कहना था कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के तमाम बिन्दुओ को पूरा करने का काम किया है। 86 लाख किसानो का एक लाख रुपये तक का कर्जा माफ किया गया है। शहरो मे 24 घन्टे जिला मुख्यालयों पर 20 घन्टे और तहसील पर 18 घन्टे बिजली देने का काम किया जा रहा है। अवैध पशुवधशालांओं को रोका गया है। 
इस मौके पर दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे सुधार के प्रयास किये जा रहे है। सेशन रेग्यूलाराइज किया गया है। निजी क्षेत्र के स्कूलो को केसे दायरे मे लाया जाये। इस पर काम चल रहा है ताकि मनमानी फीस पर अंकूुश लगाया जा सके। दिनेश शर्मा ने कहा कि जर्जर विघालयो को ठीक करने और अगले सत्र तक 600 नये विघालय खोलने का लक्ष्य रखा है
उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा  ने उन मंत्रियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी जल्द देने की बात कही जिन मंत्रियों के अब तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा नही दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री अपनी अपनी सम्पत्तियों का ब्यौरा नियत समय में देंगे और समयसीमा के एकदिन पहले ही इसे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के पास जमा कर देंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें