बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। नियमित टीकाकरण बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण घटक है। प्रदेश के 06 जनपदों में पीसीवी (न्यूमोकोकस कन्जूगेट वैक्सीन) टीकों को शामिल किया गया है। पीसीवी मंहगी वैक्सीन है, जो अभी तक केवल प्राइवेट सेक्टर में उपलब्ध है। भारत सरकार अब इसे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। प्रथम चरण में इस वैक्सीन को उत्तर प्रदेश के 06 जनपद लखीमपुर खीरी सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती व सिद्धार्थनगर में शुरू किया जा रहा है। इस वैक्सीन के इस्तेमाल से न्यूमोनिया बीमारी और बाल मृत्यु दर में काफी कमी आएगी।
उत्तर प्रदेश में पीसीवी का शुभारम्भ करने से पूर्व इस कार्य में मीडिया की भागीदारी एवं सहयोग की आवश्यकता के साथ ही, मीडिया की समझ न्यूमोकोकस कन्जूगेट वैक्सीन के प्रति विकसित करने की भी आवश्यकता महसूस की गयी। मीडिया की जानकारी का सीधा सम्बन्ध उनके द्वारा लिखे अथवा प्रस्तुत किये गये समाचारांे से होता है। यदि माता-पिता को टीकाकरण या नए शामिल किये गये टीकों के बारे में कोई भी अंदेशा होता है तो वह अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए नहीं ले जाते, जिससे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है, जो उनकी मृत्यु का कारण भी बन सकती है।
इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के 06 जिलों सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर एवं बहराइच में किये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किये जाने वाली न्यूमोकोकस कन्जूगेट वैक्सीन (पीसीवी) के प्रति मीडिया की समझ विकसित करने के उद्देश्य से यूनिसेफ के सहयोग से 08 जून को लखनऊ में सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर एवं लखीमपुर खीरी तथा 13 जून को बहराइच में बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती के मीडिया कन्सल्टेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया है।