शरद मिश्रा
लखीमपुर खीरी:NOI- थाना सदर के अंतर्गत महेवागंज लिलौटी नाथ मोड़ पर नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ जिसमें हजारों लीटर दूध बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार ये फैक्ट्री काफी समय स नकली दूध बनाकर सप्लाई कर रही थी जिसमे आज पुलिस का छापा पड़ने से हजारों लीटर की मात्रा में दूध बरामद हुआ व इस नकली दूध की सप्लाई के लिए लगाए गए चौपहिया वाहन समेत पाँच लोग पुलिस हिरासत में लिए गए।
पकड़े गए युवक अलीगढ़,मथुरा,बरेली के रहने वाले हैं।