28 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

​नगर का विकास रेल के इंजन की भाॅति निरन्तर चलता रहेगा: संजीव गुप्ता ‘टिन्चू’ !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।

धर्मपत्नी रूचि गुप्ता ने सुदामापुरी, कंटूमेन्ट एरिया, शिवपुरी, परेड का भ्रमण कर मांगा समर्थन !

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। नगर के सम्मानित नागरिकों को जलकर में शत-प्रतिशत की छूट दी जायेगी तथा गृह कर घटा कर कम किया जायेगा। मोहल्लों की सफाई व्यवस्था को और चाक चैबंद किया जायेगा। यह बात लोकप्रिय नेता संजीव गुप्ता ‘टिंचू‘ ने शुक्रवार को कजियारा, आलम नगर का भ्रमण करते हुए लोगों से कही। 

उन्होंने कहा कि फागिग मशीन द्वारा दवाई का छिड़काव कराया जायेगा तथा नगर का विकास रेल के इंजन की भाॅति निरन्तर चलता रहेगा। कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर का भ्रमण करते समय संजीव गुप्ता टिंचू को विजयी बनाने के लिए अधिवक्ता बन्धुओ ने पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही। भ्रमण के दौरान संजीव गुप्ता टिंचू ने अपने समर्थन में जनसम्पर्क करते हुए लोगो से रेल के इंजन पर मोहर लगाने की अपील की। भ्रमण के दौरान पूर्व महासचिव वार एसोसिएशन दिनेश मौर्य एडवोकेट, पूर्व उपाध्यक्ष वार एसोसिएशन ब्रजेन्द्र पांडेय एडवोकेट, पंकज तिवारी एड, बद्री पाल एड, ललित किशोर शुक्ला एड, उरूज कदीर एड, अमित पाल एड, शिवनाथ मिश्रा एड, आदित्य गुप्ता, पुनीत गुप्ता एड, ह्रदेश सिंह, मोनू, विजय सेठ, इंदू गुप्ता, बब्लू शुक्ल, जीत रस्तोगी, मुन्ना रस्तोगी, अनिल भूरी, अनुराग सिंह अन्नू रंजीत प्रजापति, गुफरान अंसारी, केसी लाला, पीयूष अवस्थी, श्यामजी मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद थे। उधर अपने जन सम्पर्क के दौरान संजीव गुप्ता टिंचू की पत्नी रूचि गुप्ता ने सुदामापुरी, कंटूमेन्ट एरिया, शिवपुरी, परेड के लोगों से सहयोग करने की अपील की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें