बहराइच:(अब्दुल अज़ीज़)NOI।15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस की 71 वीं सालगिरह के मौके पर शहर के चौक बाजार इलाके के महाराज सिंह स्कूल मार्केट में दुकानदारों ने भी इस जशन ये आज़ादी में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई।इस मौके पर सुबह सभी लोग एकत्रित होकर राष्ट्र ध्वज फहराया और एक दूसरे के साथ साथ रोड पर चलने वाले राहगीरों को भी मिठाइयां बांटी।इस मौके पर शाही शू के परवेज अहमद शाह,शानू टेलीकॉम के शानू भाई,कामरान,डा0अब्दुल रहमान,अशोक लखमानी,हितेष लखमानी,सेरत मुजम्मिल,मनीष वर्मा,शिवम्,अब्दुल मोईद शाह आदि लोग मौजूद रहे।