सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सिधौली भारतीय जनता पार्टी सिधौली के नगर पालिका निकाय चुनाव के संचालन हेतु चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूजा-अर्चना मंत्रोच्चारण शंख ध्वनि के बीच गुरुवार को पार्टी व सेवता से विधायक श्री ग्यान तिवारी जी के द्वारा किया गया, नगर पंचायत सिधौली से महिला प्रत्याशी श्रीमती मंजू पांडेय पत्नी व मनीष पांडे भी उपस्थित रहे. श्री तिवारी जी ने सभी नगर वासियों से अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद की की प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी बनाए, हम और हमारे सभी जनप्रतिनिधि सिधौली के नगर वासियों के साथ मिल कर जनता को न्याय दिलाने का काम करेंगे. श्री विधायक जी ने आवश्यक नीति नियमों के पालन हेतु प्रत्याशी से आग्रह कर जन-जन से मिलने को कहा, प्रत्याशी मंजू पांडेय जी ने आपार जन समूह के साथ सिधौली तहसील में नामांकन पत्र दाखिल किया।इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी बच्चे बाजपेयी, मंडल अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, सूर्यभान सिंह, सुनील गुप्ता, राम करन रावत, राम बख्श रावत, नरेश गुप्ता, हरिओम शुक्ला, सुधीर सिंह समेत सैकड़ों भाजपाई उपस्थित रहे.