दमन। भारतीय जनता पार्टी जहां केंद्र के साथ-साथ औरके राज्यों में सत्ता पर काबिज वही बीजेपी का गढ़ मने जाने वाले दमन के नगर निगम चुनावो में बीजेपी को करारी हर का सामना करना पड़ा है। पार्टी को हुए इस नुकसान के बाद दमन जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पांच लोगों ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। दमन और दीव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के नेताओं ने यह फैसला लिया है।
अंग्रेजी समाचार वेबसाइट ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी राज्य प्रमुख गोपाल टंडेल का कहना है कि फिलहाल किसी भी बीजेपी नेता का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, दीव जिला पंचायत अध्यक्ष शशिकांत सोलंकी और उपाध्यक्ष अश्विनी बामनिया सहित जिला सदस्य पूजा पंजानी, धनीबेन सोलंकी और जेंतीलाल सोमालाल ने सोमवार को दीव प्रदेश अध्यक्ष बिपिन शाह को अपना इस्तीफा दिया। शाह ने इन लोगों का इस्तीफा मंजूर करते हुए उसे टंडेल के पास भेज दिया। इसके एक घंटे बाद शाह ने भी पंचायत चुनाव के हार की जिम्मेदारी अपने सिर लेते हुए दीव ईकाई प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया।