सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख में आज हुई बैठक
सबसे पहले विकास कार्य कराये जाने पर वार्ता हुई जिस जिस पर वरिष्ठ लिपिक सालिकराम मौर्य ने बताया हर माह राज वित्त में हर महीने 29 लाख रूपये आते हैं जिसमे सिर्फ वेतन आदि का भुगतान ही हो पाता है।
इसके बाद सभासद विष्णू गुप्ता ने कहा नपा जो अलाव की व्यवस्था करा रही है वो कही जाते कही नही शिकायते हम सभासदों को सुननी पड़ती हैं अलाव सिर्फ सभासद द्वारा डलवाई जाए, सफाई कर्मी भी सभासद के संपर्क में रहे। अलाव की व्यवस्था ख़राब है मुख्य जगहों पर नही डाली जा रही ।
इसके साथ सभासद विपिन मिश्रा ने कहा नगर पालिका प्रशासन अपनी दबंगई पर अड़ा है बाबुओ की कार्य शैली सोचनीय है।
हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक की व्यवस्था करायी जाए घोर लापरवाही चल रही है इस नगर पालिका में।
सफाई के लिए पवन मिश्रा ने कहा नैमिष के गोमती तट पर सफाई और अलाव की कोई व्यवस्था नही है और शौचालय बहुत गंदे पड़े हैं।
सभासद विपिन गुप्ता ने कहा मोह सीताकुंड वार्ड न 5 में रास्ते का निर्माण काफी दिनों से बंद पड़ा है। खडन्जा वही पर खोद के बेच दिया गया है लेकिन कार्य अभी तक नही पूर्ण नही हुआ है।
सत्र 16 17 में चौदवे में 30 लाख का नाला निर्माण है वो ख़त्म कराकर दूसरे जरुरी कार्य कराये जाये।
सफाई कर्मी का सत्यापन सभासद से कराया जाये। महर्षि दधीचि के नाम से एकमात्र पार्क जो कि पूर्ण तरह से छति ग्रस्त और अतिक्रमण से घिरा हुआ है।
विपिन मिश्रा ने कहा नए नगर पालिका भवन का निर्माण और नैमिष में एक मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था करायी जाए।
सभासद अभय ने जल निकासी की व्यवस्था की बात न होने की बात कही।
सभासद प्रदीप सिंह ने बंदरो को पकड़वाने की व्यवस्था कराने की भी बात रखी।
इस मौके पर अध्यछ सरला देवी, विधायक रामकृष्ण भार्गव,ई ओ आर पी सिंह, सभासद लतिका गुप्ता, प्रदीप सिंह,विष्णू गुप्ता,सहित सभी सभासद मौजूद रहे।