जनता की समस्या हल करने के लिए दिन रात उपस्थित रहूँगा-सरिता गुप्ता “
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
महोली के हर एक कोने से जिस प्रकार हमे अपार प्यार मिला है ।और महोली की इस जनता से एकता की इस जनता ने इस बार निकाय चुनाव मे अपना प्यार देकर हमे लखनऊ मंण्डल मे भारी मतो से विजयी बनाया है ये जीत महोली की जनता की जीत है हमारे द्वारा आज से इस कस्बे के विकास की तरफ ही ध्यान रहेगा।उक्त बात नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ने सपथ लेने के दौरान कही ।उनहोने कहा कि जल निकासी ,पेय जल ,सडक निर्माण,बिजली आदि सभी जिम्मेदारी आज से पूरे कस्बे की हमारी है ।हम सभी सम्स्याओ के निस्तारण के लिये हमेशा दिन रात खडे़ रहेगे । अध्यक्ष सरिता गुप्ता को सपथ उप जिला अधिकारी ने दिलाई व सभी नव निर्वाचित सभासदो को सपथ नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने दिलाई और
महोली विधान सभा के विधायक शशांक त्रिवेदी ने जनता से चीनी मिल और सभागार .आगन्तुक कक्ष बनवाने का वादा किया कहा जिस प्रकार मुझे और सरिता गुप्ता को चुना है अब आप लोगो का विस्वाश देखते हुए मेरा दिल गदगद हो उठा है मैं माता पिता समान बड़े बुजुर्ग को प्रणाम करता हूँ और विस्वाश दिलाता हूँ की जो कार्य अधूरे पड़े थे वो जल्द ही चालू किये जाये गे