28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

​नवरात्रि के अंतिम दिन मंदिरों में सजा माँ सिद्धिदात्री का दरबार…

नवमी तिथि मधुमास पुनीता, शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता! मध्य दिवस अति शीत न घामा, पावन काल, लोक विश्रामा!!

लखनऊ,दीपक ठाकुर। माँ दुर्गा के नौ रूप होते हैं ये हम सभी नवरात्र के दिनों में भलीभांति जान लेते हैं हर दिन मां के अलग अलग स्वरूप की पूजा अर्चना में ये दिन कैसे  बीत जाते हैं पता ही नही चलता इन्ही माँ दुर्गा का अंतिम स्वरूप होता है माँ सिद्धिदात्री का जिनकी नवमी के दिन पूजा अर्चना की जाती है। कहा जाता है माँ सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना से सभी कष्ट तो दूर होते ही है साथ ही मानव का सदा कल्याण ही होता है इनके साधकों को सिद्धि की प्राप्ति जो रहती है।भगवान शिव ने सिद्धियां माँ सिद्धिदात्री की ही कृपा से ही प्राप्त की थी।

अब आज की पूजा मंदिरों में किस तरह हुई ये भी जान लीजिए आज सुबह से मंदिरों में जो नज़ारा दिखा वो भक्ति के हर भाव मे डूबा दिखाई दिया कहीं हवन पूजन हुआ तो कहीं कन्या को भोजन करा कर माता को प्रसन्न करने की चेष्ठा दिखाई दी वैसे हर नवरात्र में व्रत रखने वालों के लिए कन्या को भोजन करा कर ही व्रत तोड़ने का चलन भी है अष्टमी नवमी को ऐसे आयोजन हर घरों व मंदिर में होते आसानी से देखे भी जा सकते है।

ठाकुर गंज स्थित माँ पूर्वी देवी मंदिर में भी सुबह से ऐसे आयोजन का प्रबंध किया गया था उसके पश्चात शाम को माँ सिद्धिदात्री देवी का श्रंगार किया गया जिसमें हलके हरे रंग के वस्त्र और आभूषणों में माँ की मूरत देखते ही बन रही थी मंदिर प्रांगण भी हरे पीले फूलों की लड़ियों से महक उठा था।

सन्ध्या को हुए भजन कीर्तन में मंदिर महिला समिति की सदस्या श्रीमती मंजुलता शुक्ला,सुमन मिश्रा चन्द्रा शर्मा और नर्मदा ठाकुर सहित सभी सदस्यों ने माँ के दिल को छूने का भरपूर प्रयास अपनी भेंट गा कर किया जिसमें आये भारी संख्या में मौजूद भक्तों ने तालिया और जयकारों से समा भक्तिमय बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी थी।

तकरीबन ढाई घंटे तक माँ को अपने भेंट समर्पित करने के बाद मंदिर में भव्य आरती हुई जिसमें समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ला और ललित कुमार ने मंदिर में स्थापित हर भगवान की आरती गई जो पूरे साज बाज के बीच दूर दूर तक गूंज उठी।

इस बीच मंदिर परिसर के बाहर भक्तों की भीड़ में इज़ाफ़ा होता गया सभी हाथ जोड़कर दरबार के बाहर ही माँ की आरती में सहयोग कर खुद को भक्ति रस में डुबोते नज़र आ रहे थे।

भक्तों ने बारी बारी जा कर माँ की आरती को स्पर्श कर अपने मंगल होने की मनोकामना मांगी साथ ही माता के दर्शन के बाद प्रासाद ग्रहण कर अपने घरों के लिए बिदा हुए। नवरात्र तो आज सम्पन्न हो गये किंतु माँ पूर्वी देवी मंदिर में माँ की भेंटों का सिलसिला हर शुक्रवार को जारी रहेगा पूर्व की भांति ही ये जानकारी हमें मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ला ने दी जिनके मार्ग दर्शन में ही नवरात्र का ये आयोजन इस मंदिर प्रांगण में सफल रहा उन्होंने ठाकुर गंज पुलिस का भी आभार जताया कि उनकी वजह से यहां किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें