सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
सीतापुर। शुक्रवार को नवागन्तुक एसपी आनन्द कुलकर्णी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में शतप्रतिशत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल करने वाले अधिकारी के विरुध्द भी कार्यवाही की जाएगी। पत्रकारो के पूछे गये सवालो में विधायक और पुलिस की आपसी ना खुसी के बारे में आपसी सहयोग बनाके चलने को कहा । वहीं एसपी ने पुलिसकर्मियों को फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी है। एसपी ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वन विभाग के सहयोग से लकड़ी माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुध्द कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई भी पुलिसकर्मी इसमें संलिप्त पाया गया तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे भूमि विवादों का मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मी निस्तारण कराएंगे। जिससे भविष्य में कोई बड़ी घटना घटित न होने पाए। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी मूलतः महाराष्ट्र के निवासी है। सन 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व यह इलाहाबाद में एसएसपी के पद पर तैनात थे। इन्होंने एसपी बाराबंकी, बस्ती, महोबा तथा जीआरपी मुरादाबाद व बरेली में सेवाएं दी हैं।