सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर NH-24पर हुआ दर्दनाक हादसा अटरिया। थाना क्षेत्र के हाईवे पर आज ग्राम सहजन पुर के निकट 5 बजे इसी गांव के बकरी चारा रहे तीन बच्चे व एक लडक़ी को लखनऊ से सीतापुर जा रहे कार चालक ने रौंद डाला। चारों बच्चों की मौत हो गयीं। 6 बकरी मौके पर मर गयी। एक दर्जन घायल है।
आक्रोषित लोगो ने गांव के सामने हाइवे एक घण्टे तक जाम किया।दोनो तरफ काफी दूर तक जाम लग गया था। भारी संख्या में कई थानों की पुलिस आने पर सभी को खदेड़ा । तब जाकर जाम खुल पाया। अपर पुलिस अधीक्षक एम पी सिंह भी पहुँचे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।ग्रामीणों को व् परिजनों को किसी प्रकार से सांत कर कार चालक नशे में था उसे लिया हिरासत में । पुनः जाम न लगे इसके लिये हाईवे पर पुलिस बल अभी भी तैनात है।