28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

​नहर में महिला का पड़ा मिला शव मायके पक्ष  ने ससुरालवालो  पर  लगाया मर्डर का आरोप !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर कोतवाली महोली थाना क्षेत्र ग्राम बांसी में कंचन अवस्थी पत्नी  रमाकांत पुत्र बैजनाथ अवस्थी निवाशी बंसी मृतक कंचन के पिता  श्रीपाल दीक्षित पुत्र श्री रामभरोसे निवासी  ग्राम  निकोमनुवापुर थाना गुरसहायगंज कन्नौज  ने  बताया दिनांक 29,7,2017को समय करीब 11बजे रात्रि  नाते रिश्तेदार द्वारा सुचना मिली की आप की लड़की कंचन की दुर्घटना हो गई है हम लोग तत्काल वहा से आगये यहाँ पे मौके पे न मेरी लड़की की लास मिली ना तो ससुराल वाले थे,  कहा  की  तीन वर्ष पूर्व मेरी लड़की कंचन की सादी अपनी कुल परम्परा नुसार हिन्दू रीती रिवाज से अपनी सामर्थ्य नुसार उचित व आवस्यक दान दहेज़ जैसे हीरो ग्लैमर मोटर साईकिल 1 लाख 25 हजार रूपये नगद व् अन्य सामान कपड़ा बर्तन ,जेवर देकर सादी किया था । सादी के कुछ समय बाद रमाकांत अवस्थी और कंचन के ससुर बैजनाथ सास ,जेठ रामप्रवेस ,जेठानी,जेठ रामहरे व् उसकी पत्नी देवर सर्वेश  नन्द शिल्पी व् डम्पी हमारे द्वारा दिए गए  दान दहेज़ से खुस न होकर अतरिक्त दहेज़ में 2लाख रूपये की माग की रूपये देने से असमर्थ होकर उपरोक्त सभी ससुराल जन मेरी लड़की को रोजाना ही परेसान  व् मारते पीटते थे व् जान से मारने की धमकी देते थे । श्रीपाल ने बताया की मेरी लड़की को ससुराल वालो ने मार कर नहर में ड़ाल दिया है 


जब हमलोग सूचना पाकर वहा पहुचे तो ससुराल तरफ से कोई भी नही मिला काफी प्रयास करने पे अपनी लड़की की मृत सरीर पाया ।

जब इसविषय में थाना  कोतवाली महोली कोतवाल  से बात की गई तो कोतवाल ने बताया लड़की के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। मुकदमा पंजिकृत करलिया गया है , जाच की जाये गी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें