28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

​नहर में मिली लड़की की बहती हुई लाश 

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र फरधान के अन्तर्गत लखीमपुर मोहम्म्दी मार्ग पर नहर पुल ओदरहना की झाल मे एक लड़की की लाश को उलटते-पुलटते लोगो ने देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस को दी गई!थाना पुलिस मौके पर अपने हमराहियौ के साथ नहर पुल ओदरहना पहुँचे पुल पर काफी ग्रामीण व अौरते आदि की भीड़ लगी हुई थी पुलिस के द्वारा तुरन्त उसे बाँस मे रस्सी बाँधकर निकालने का प्रयास किया गया काफी मशक्कत के बाद लाश को रस्सी मे बाँधकर बाहर निकाला गया लाश काफी फूली हुई थी लाश के शरीर पर हल्के हरे रंग की शलवार व काले रंग का कड़ाई दार कुर्ता पहने हुए है।लड़की की उम्र अनुमानित 20 से 22 वर्ष के करीब होगी लाश को बाहर निकाले जाने के बाद भी शिनाक्त नही हो सकी मौके से लाश को पुलिस के द्वारा जिला मुख्यालय पीएम हेतु भेजा गया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें