28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

​नाक कटवा दी पर ऐंठन में कमी नही आई…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। चेपियन्स ट्राफी में पाकिस्तान से मिली करारी शिकस्त के बाद भी टीम इंडिया का दिमाग सातवें आसमान पर ही नज़र आता दिखाई दे रहा है करोड़ो भारतवासियों का सिर झुकाने के बाद ये साहब ऐसे इतराये घूम रहे हैं मानो जीत नज़दीक थी बदकिस्मती ने हरा दिया हो जब फैंस का दिल दुखाया है तो आलोचना सहने का साहस भी सीखना चाहिए इनको क्योंकि इन्ही की वजह से ना सिर्फ करोड़ों भारतीयों के दिल दुखे बल्कि ना जाने कितने घरों के टेलीविज़न तक मौत की नींद में सो गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि जब भारतीय क्रिकेट टीम  पाकिस्तान से धूल चाटने के बाद अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रही थी तब इंडियन फैंस ने उन सबो की जमकर हूटिंग की इसी दौरान एक फैन ने सर जडेजा से पूछा कि बाप कौन है और बेटा कौन अब बताओ तो जडेजा साहब गुस्से से लबरेज़ हो कर उस शख्स की तरफ आते दिखाई दिये इतनी देर में उस शख्स ने कैमरा जडेजा की तरफ घुमा दिया जिससे वो उसे सिर्फ घूर कर देख पाने में ही सफल हो पाए और पीछे से आ रहे धोनी उन्हें प्यार से खींचते हुए अंदर ले गए धोनी समझदार हैं जो जानते है कि काम जब आलोचना सुनने वाला किया है तो फूलों की बारिश के सपने देखना बेकार है।

उसके बाद उस वीडियो में दिखाई दिया अपना कप्तान विराट कोहली जिसने सिर्फ अपना विकेट ही नही पूरा मैच पाकिस्तान को बतौर उपहार दे दिया था उनसे भी फैंस ने पूछा तो साहब बिना रुके ऐंठन में चलते हुए नज़र आई तब एक फैन की आवाज़ सुनाई दी कि ओ हो ऐंठन नही गई अभी तक।

यहां देखा जाए तो फैंस का गुस्सा होना लाजमी था पर क्रिकेटरों का ऐसा रियेक्शन ना काबिले तारीफ क्योंकि यही फैंस दूर विदेश में अपना पैसा खर्च कर जब आपको चेयर करते हैं तब तो आपको बड़ा मज़ा आता है और आप इन्ही की तारीफ भी करते है पर जब यही आपकी निंदा करते है तो आप अपनी भवे तरेरने लगते है गलत बात है ये एक तो आप पाकिस्तान से बुरी तरह हार गए उसपर ये आपका ये अंदाज जनता बर्दाश्त नही करेगी भारत मे प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नही है आज आपलोग जिस मोकाम पर हैं उसका श्रेय भी इन्हीं फैंस को जाता है तो कहना इतना ही है कि इनकी भावनाओ का सम्मान करना भी सीख लीजिये क्योंकि पाकिस्तान से हार अगर सामान्य हार जैसी होती फिर भी ठीक था यहां तो आपकी मंशा ही नाक कटाने वाली नज़र आ रही थी होश में आ जाइये जल्दी तो अच्छा होगा धंधा भी तभी तक चलता है जब तक समान के खरीदार होते हैं ये बात हमेशा ध्यान रखिएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें