28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

​नागाडीह हत्याकांड में छह और पुलिसकर्मी निलंबित

जमशेदपुर के नागाडीह में बच्चा चोरी के संदेह में तीन लोगों की हत्या के मामले में एसएसपी अनूप टी. मैथ्यू ने शुक्रवार को एक एएसआई समेत छह पुलिसवालों को निलंबित कर दिया। इसी मामले में बागबेड़ा थाने के प्रभारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। निलंबित सभी पुलिसकमियों के सामने ही 18 मई को विकास वर्मा, गौतम वर्मा और गंगेश गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। विकास की दादी रामसखी देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।

डीएसपी ने सौंपी रिपोर्ट : हत्याकांड की जांचकर डीएसपी विमल कुमार अपनी रिपोर्ट 22 मई को एसएसपी को सौंपी थी। इसी आधार पर एसएसपी ने सभी को निलंबित करने का आदेश दिया।

यह है जांच रिपोर्ट में : जांच रिपोर्ट के अनुसार, बच्चा चोरी की अफवाह के बाद ग्रामीणों ने एक महिला सहित पांच लोगों को पकड़ा। वहां पुलिस पहुंची और पुलिस के सामने ही विकास, गौतम व गंगेश को मार दिया गया और रामसखी देवी को घायल कर दिया गया। रिपोर्ट में यह भी है कि थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसवालों की लापरवाही के कारण ही तीनों युवकों को ग्रामीणों ने मार डाला।

इन्हें किया गया सस्पेंड : पीसीआर नंबर 9 के एएसआई उमाशंकर राम, हवलदार बेडो कोडो व सिपाही कोलाई मुंडारी, टाइगर मोबाइल के सिपाही बीरेंद्र प्रसाद यादव, सिपाही विजन कुमार महतो व गंगाधर यादव।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें