28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

​नानक नगर की खस्ता हाल सड़क से निजात दिलाने की उम्मीद जगा गए विधायक जी…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। पिछली सरकार की अनदेखी की मार झेल रहा ठकुरगंज का नानक नगर क्षेत्र भाजपा सरकार के आने से काफी प्रसन्न दिखाई दे रहा है उनके प्रसन्नता की वजह है लखनऊ उत्तर के विधायक डॉक्टर नीरज बोरा का उस शिला से पर्दा उठाना जिस पर लिखा था कि नानक नगर में पार्क और सड़कों का जीर्णोद्धार किया गया मतलब साफ है कि अब नानक नगर में रह रहे लोगों को बदहाल सड़कों और उजड़े पार्क को ले कर मन मसोच के नही रहना पड़ेगा।

रविवार को अपना कीमती वक़्त निकाल कर जब विधायक जी नानक नगर पहुंचे तो लोग उनके आने से काफी खुश दिखाई दिए साथ ही वहां रह रहे लोगों ने विधायक जी को अपनी समस्याएं भी बताई जिनमे सड़क और पार्क की उचित व्यवस्था कराने की बात प्रमुख थी जिस पर उनका कहना था कि अब ये खस्ता हाल सड़क और पार्क दोनों दुरुस्त कर दिए जाएंगे जिसकी आधार शिला आज वो खुद अपने हाथों से रखने आये हैं।

विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने नानक नगर के काया कल्प को हरी झंडी तो दे दी है अब देखना यही है कि उनके आदेश पर किस तरह और कितनी जल्दी नानक नगर की सड़कों और पार्क की तस्वीर बदल दी जाएगी जिसका यहां रह रहे लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं।पर लगता है कि इस बार भाजपा विधायक नानक नगर वासियों को निराश नही करेंगे और इस पर त्वरित काम पूर्ण भी कराएंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें