28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

​नानपारा: सपा से अब्दुल वहीद को टिकट मिलने से पार्टी में रोष, सपाइयों ने छोड़ा पार्टी का साथ। 

नानपारा, बहराइच- न्यूज़ वन इंडिया। नानपारा नगर पालिका में इस बार समाजवादी पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट देकर सभी को चौंका दिया है। सपा के सबसे बड़े विरोधी और बसपा से विधान सभा चुनाव लड़ चुके मौजूदा चैयरमैन अब्दुल वहीद को यहां से टिकट देकर सपा ने एक अनोखी पहल कर दी। पार्टी के इस फैसले के विरोध में आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया। वहीं कुछ तो पार्टी में रहकर इस प्रत्याशी का विरोध करेंगे। पार्टी के इस फैसले से कार्यकर्ताओं में रोष।
वहीं पार्टी के पूर्व जिला महासचिव मुन्ना मारिया ने कहा कि, “पार्टी ने यह टिकट देकर पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है और इससे पार्टी का अस्तित्व खतरे में है। इसलिए मैं पार्टी में रहकर भी पार्टी के इस प्रत्याशी का पूरा विरोध करूँगा और इसके खिलाफ आवाज़ भी उठाऊंगा”। दूसरी ओर सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुन्ना राइनी ने भी पार्टी के इस फैसले का विरोध किया।

सपा से टिकट मांग रहे नूरुद्दीन खान ने अपने तमाम साथियो के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया

सपा से टिकट मांग रहे सपा नेता नूरुद्दीन खान उर्फ चुनने राजा ने अपने तमाम साथियो और पार्टी के सक्रिय सदस्यों के साथ समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में नूरुद्दीन ने बताया की पिछले 20 सालों से पार्टी की सेवा की, चाहे पार्टी सत्ता में रही हो या विपक्ष में रही हो हमेशा पार्टी में मजबूती के साथ काम किया, हमने आगामी निकाय चुनाव में नगर पालिका नानपारा से अध्यक्ष  पद के लिए सपा से टिकट के लिए आवेदन किया और मेरा एक मात्र आवेदन था लेकिन समाजवादी पार्टी ने बसपा से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले बसपा नेता को टिकट दे दिया इसके लिए सपा का जिला नेतृत्व जिम्मेदार है।

इस्तीफा देने वालो में पूर्व नगर अध्यक्ष गुड्डू, निषाद जियाउल, मो अजीम, अरशद, अनीस,राजू, शाहिद,नावेद,मोइनुद्दीन खान, इसरार अली,शब्बीर ,मेराज, अंसार अहमद, सलमान, गुड्डू, सहित सेकड़ो लोगो के साथ सपा से इस्तीफा दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें