सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
संदना थाना क्षेत्र के रामगढ स्थित पहला चौराहे पे नाबालिक चोर को ग्रामीणों ने दबोचा
पवन पुत्र रामकुमार निवासी नरबीरपुर ने आज सुबह चप्पल जूते की दुकान से पच्चीस सौ रुपये की चोरी की थी दुकान दार को शक होने पर दुकानदार साबिर व इमरान अली ने चोर को रामलीला मैदान में दौडकर पकडलिया ।जिसकी सूचना 100 नं पर दी गयी मौके पर पहुच पुलिस को 11 साल के बच्चे ने 2500 रुपया चोरी की बात कबूल ली है इससे पूर्व में भी साबिर के मेडिकल स्टोर से भी 1800 सौ रूपये की चोरी करने की बात भी कबूली है ।
वही मौजूद प्रधान का कहना है की इस बच्चे की घरेलू स्थित व आर्थिक स्थित ठीक नही है ।फिलहाल 100 नम्बर पुलिस ने नाबालिक चोर को सन्दना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है