28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​नाबालिक मजदूर की मौत का  4 लाख रूपये में  सौदा !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद  सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामना आया है सेठिया आयल मिल में एक नाबालिक बच्चे का पैर मशीन में कट जाने से दर्दनाक मौत हो गयी जिसके बाद आनन फानन में फैक्ट्री की तरफ से 4 लाख रुपये पीड़ित परिवार को देकर मामले को दबाने का प्रयास किया  गया और इस प्रयास में सीतापुर पुलिस फैक्ट्री की मदद करती साफ दिखाई दी
 लड़के की उम्र 16 वर्ष साफ़ मार्क सीट पे दिख रही मगर पुलिस और फैक्ट्री  मैनेजर सुधीर मेंहरोत्रा ने 18 वर्ष दर्शाया किसी आला अधिकारी ने इस मामले पे संज्ञान नही लेते दिखा ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी अनिल का 16 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ़ अनुपम  बिजवार स्थित सेठिया आयल इंडस्ट्रीज में दिहाड़ी मजदूरी1 वर्ष पूर्व से  करता था। 1,9,2017 दिन शुक्रवार को वह अचानक तेल स्पेलर कम्पाउंड मशीन में पैर फिसल जाने के कारण गिर गया। जिसके चलते उसका पैर कट गया। फैक्ट्री के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अंकित उर्फ़ अनुपम  तकरीबन वहीं दो घंटा पड़ा तड़पता रहा। बाद में उसे एक निजी चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद दर्द नाक् मौत पर फैक्ट्री के ऊपर उठे तमाम सवालो को समाप्त करने की नियत से फैक्ट्री मालिक की ऊची पहुँच के चलते मृतक के शव को मौके से तत्काल हटा कर बगैर पोस्टमार्टम के पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार करने के लिए पहुँचा दिया गया है।

 

आप को बताते चले की 

इसी मामले पर मौके पर पहुची पुलिस भी सिर्फ मूक दर्शक बनती नजर आ रही है। जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया, मिडिया टीम ने सीतापुर पुलिस से बात की तो कैमरे पर बोलने से साफ इंकार करते हुए कहा हमे परिवारजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत मिलेगी तो संबंधित फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। दूसरी ओर बताया गया कि फैक्ट्री प्रबंधक से मृतक के परिवारीजनों में आपसी समझौता हो गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें